Aaj Ka Rashifal: आज कर्क, सिंह और धनु राशि वालों को होगा धन लाभ, जानिए सभी राशियों का हाल

2 August 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 2 अगस्‍त को सावन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन आर्द्रा नक्षत्र और हरषाना योग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

2 August 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों का हाल

मेष

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. राजनीति में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी. आपको किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है. लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा हो सकता है. परिजनों से कोई शुभ सूचना मिल सकती है. कोई भी काम आपको साझेदारी में करने से बचना होगा.

वृषभ

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको अपने आर्थिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर रहेगी. बेफिजूल के खर्चो पर लगाम लगाएं. किसी विरोधी की बातों में आने से बचें. आप अपने घर परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे.

मिथुन

आज का दिन आपके लिए तनाव से भरा रहने वाला है. आपको अपने कामों को लेकर कुछ चुनौतियां रहेंगी धैर्य बनाएं रखें. आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा. माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है. घूमने फिरने के दौरान आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी.

कर्क

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपका अपने साथी के साथ प्रेम बना रहेगा. किसी पेंडिंग चल रहे काम पर आपको ध्‍यान देना होगा. किसी कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आप किसी प्रॉपर्टी में अच्छा निवेश कर सकते हैं. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.

सिंह

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. आपको अपने कामों की गति में तेजी लानी होगी. आपको सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता है. आपके साख और सम्मान में वृद्धि होगी। आपको कुछ कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा.

कन्या

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. बिजनेस में अत्यधिक मात्रा में धन लगाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में कोई आपकी चुगली कर सकता है, जिसके बाद आपके बॉस आपसे नाराज रहेंगे. आपको अपनी आय को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है. आपको अपने मन पर काबू रखना होगा, वरना परिवार में कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

तुला

आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है. आपको जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचना होगा. आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. यदि आपको कोई निवेश संबंधी सुझाव दें, तो आप उस पर बहुत ही सोच विचारकर अमल करें. आपकी कोई जरूरी जानकारी लीक हो सकती है.

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको आज कुछ उलझनों के कारण समस्या रहेगी. आपकी कोई पुरानी समस्या फिर से उभर सकती है. रिश्तों में चल रहे लड़ाई झगड़े को बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करनी होगी. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है.

धनु

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. आपकी सुख समृद्धि बढ़ेगी, जो आपको खुशी देगी. आपको अपने करियर में एक अच्छा मुकाम हासिल होगा. जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.

मकर

आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है. आपको अपनी आय और व्यय का लेखा-जोखा रखना अति आवश्यक है, तभी आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने में कामयाब रहेंगे. आज आपकी योजनाएं गति पकड़ेगी, जो आपको अच्छा लाभ देंगे. तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को किसी काम के लिए अनुभवी व्यक्तियों से सलाह की आवश्यकता होगी.

कुंभ

आज आपको अपने कामों में मेहनत करने की जरूरत है. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप कोई ऐसी बात ना बोले, जिससे कि उनका मन परेशान हो. कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आप अपने घर में किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. कुछ नए संपर्को से आपको लाभ मिलेगा.

मीन

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपकी कोई लंबे समय से  अटकी हुई इच्छा पूरी हो सकती है. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. गृहस्थ जीवन में प्रेम बना रहेगा. आपको कोई नए काम को करने की प्रेरणा दे सकता है, जिससे आपकी हिम्मत और बढ़ेगी. आपको अपनी संतान की सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़े:-   Weight Loss करने का कुट्टू का आटा है बेस्‍ट ऑप्‍शन, व्रत में कर सकते है सेवन

 (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *