27 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 27 अप्रैल को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन अश्विनी नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
27 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. संतान के कामों पर पूरा ध्यान दें, वो गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते है. आपके व्यापार में अच्छा उछाल आएगा. आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल हो सकती है. आपको लोगों का आपको पूरा साथ मिलेगा. विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आप जल्दबाजी में कोई काम ना करें. आपके कुछ नए प्रयास बेहतर रहेंगे. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. आप कामों में कोई जोखिम न लें, वरना आपकी समस्याएं बढ़ेंगी. कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, धैर्य रखें. किसी प्रलोभन में ना आएं, वरना बाद में आपको समस्या हो सकती है.
मिथुन राशि
आज आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. जीवनसाथी से आपके संबंध भी बेहतर रहेंगे. आप अपने आवश्यक कामों को कल पर टालने से बचें, वरना उन्हें पूरा करने में समस्या हो सकती है. आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें. किसी दूसरे को बिना मांगे सलाह देने से बचें. किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी.
कर्क राशि
आज आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है. आपको अपने कामों को धैर्य रखकर निपटाने की आवश्यकता है. आप अपने कामों को लेकर बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा. अविवाहित जातकों के जीवन में उनके साथी की दस्तक हो सकती है.
सिंह राशि
आज आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. आप अपने कार्यक्षेत्र में काम से कोई अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. आपको बड़ों की बातों को नजरअंदाज करने से बचना होगा. वाहनों का प्रयोग आप सावधान रहकर करें. आपकी कोई खोई हुई प्रिय वस्तु मिल सकती है. आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. आप किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचें.
कन्या राशि
आज आपको अपने वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखना होगा. भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी. आप किसी बात को लेकर बेवजह क्रोध न करें. भूमि और भवन आदि की खरीदारी करना आपके लिए बेहतर रहेगा. प्रॉपर्टी को लेकर आपका कोई वाद-विवाद खड़ा हो सकता है. संतान को आप जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे पर खरे उतरेंगे.
तुला राशि
आज आपको अपने कामों को लेकर आलस्य दिखाने से बचना होगा. सामाजिक विषयों में आपकी काफी रुचि रहेगी. आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हो सकती है. पहले के लिए हुए किसी कर्ज को उतारने की पूरी कोशिश करेंगे. अपने कारोबार में कुछ नई योजनाओं को लेकर अपने पार्टनर से बातचीत कर सकते हैं. आपके खर्च अधिक रहेंगे, जो आपको समस्या दे सकते हैं.
वृश्चिक राशि
आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जन कल्याण के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी. कार्यक्षेत्र में आप कामों से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. आप अपने बॉस से कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं. आपको प्रमोशन मिल सकती है. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है. आपके मन में भाईचारे की भावना बनी रहेगी.
धनु राशि
आज आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ होगा. आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा. रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी. आप अपनी जीवनशैली को सुधारने के लिए खर्च भी अधिक करेंगे. आपकी किसी बात को लेकर कार्यक्षेत्र में कहासुनी होने की संभावना है. आपके विरोधी भी आज आपको परेशान करने से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
मकर राशि
आज आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी. दान और धर्म के कार्यों में आपका काफी रुचि रहेगी. आपको अकस्मात किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आपको अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. किसी परिजन से किसी बात को लेकर बहसबाजी होने की संभावना है. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आपको अपने व्यवसाय की योजनाएं से भी बेहतर लाभ मिलेगा. आपको कोई बड़ा लक्ष्य हासिल हो सकता है. आर्थिक मामलों में आप लापरवाही बिल्कुल ना करें. किसी को उधार दिया धन आपको वापस मिल सकता है. कामकाज के प्रयास आपके बेहतर रहेंगे.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में अच्छा रहने वाला है. आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने की कोशिश में लगे रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको आपसी सामंजस्य बनाए रखना होगा. आपके अधिकारी भी आपके कामों के प्रशंसा करेंगे. भगवान के भक्ति में आपका खूब मन लगेगा. बेरोजगार लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है.
इसे भी पढ़े:- Kailash Manasarovar Yatra: इस दिन से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)