27 November 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 27 नवंबर को मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
27 November 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा बीतेगा. आपको अपनी सफलता का फल जरूर मिलेगा. किसी खास काम के सफल होने पर आपको अच्छा फायदा मिलेगा. लेकिन आपको किसी दूसरे पर निर्भर रहने से बचना होगा. आर्थिक मामलों के लिए लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा जातकों का मान-सम्मान और प्रभाव में वृद्धि होगी. लेकिन आज के दिन आपको अधिक धन खर्च करने से बचना होगा. सेहत में मामूली रूप से गिरावट देखने को मिल सकती है. आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को लाने से बचना होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को आज के दिन उनका भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. करियर कारोबार में आपको लाभ का मौका मिल सकता है. आज के दिन जो काम काफी समय अटका हुआ था वह आज के दिन पूरा हो सकता है. नौकरी पाने के लिहाज से आज का दिन अनुकूल और शुभ साबित होगा. लेकिन आज के दिन आपको अतिरिक्त जोखिम लेने से बचना होगा. पारिवारिक मामलों में आपको बचकर रहना होगा. नहीं तो घर पर किसी बात को लेकर वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. जो लोग किसी तरह का व्यापार आदि करते हैं उनको आज के दिन अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए गुरुवार का दिन कुछ कठिनाईयों से साथ बीतेगा. कार्यक्षेत्र में आपको सफलता हासिल करने के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है. लेकिन आप मुसीबत आने के बाद भी कार्य को अच्छे ढ़ग से करने में कामयाब होंगे. कार्यक्षेत्र में आपको अपने अनुभवों का लाभ आपको मिलेगा. आज का दिन नौकरी के लिए समय बहुत ही अनुकूल रहेगा. कुछ अतिरिक्त आय आपको मिल सकता है. जो लो शिक्षा के क्षेत्र में उनको अच्छी कामयाबी हासिल होगी.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए दिन अच्छा बीतेगा. आज मन प्रसन्न रहेगा और घर-परिवार के सदस्यों का साथ भरपूर मिलेगा. आर्थिक मामलों में आज का दिन अनुकूल रहेगा. आज के दिन आपकी कोई अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है. ग्रह-सितारे आपके पक्ष में काम करते हुए हुए दिखाई देंगे. दिन के दूसरे हिस्से में आपके पास अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. आपका मन धर्म और अध्यात्म की तरफ तरफ दिखेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन लाभकारी साबित होगा लेकिन आपके खर्चें भी अधिक होंगे. शुक्र के गोचर से आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग बन रहे हैं. कमाई के मामले में आज का दिन आपके लिए लकी साबित होगा. लेकिन पैतृक संपत्ति को लेकर घर में वाद-विवाद हो सकता है ऐसे में आपको बहुत ही सोच-समझकर चलना होगा. वहीं जो लोग किसी सरकारी कार्यो में व्यस्त है उनको नियमों का पालन करने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है. संतान संबंधी किसी बात को लेकर आपकी चिंता बनी रहेगी. लव लाइफ के मामले में आपको साथी का भरपूर साथ आपको मिलेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए 27 नवंबर का दिन उलझनों से भरा हुआ होगा. आप किसी महत्वपूर्ण मसलों पर काफी सोच-विचार करेंगे. इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपके विरोधी हावी हो सकते हैं. ऐसे में आपको अपनी गुप्त बातें किसी को भी नहीं बतानी होगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आपको वरिष्ठजनों का आशीर्वाद मिलेगा. शाम तक आपके जीवन में आने वाली परेशानियां खत्म हो सकती है. प्रेम जीवन में आज रोमांस पहले की तरह बरकरार रहेगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और सफलताओं से भरा हुआ होगा. आपको अति उत्साह में आने से बचना होगा नहीं तो बनते हुए काम बिगड़े सकते हैं. आज के दिन आपको किसी तरह के भावुकता में आकर कोई भी गलत निर्णय लेने से बचना होगा. जो लोग व्यापार में आर्थिक लेन-देन करते हैं उनको आज थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. आज के दिन आपको जीवन साथी की चिंता सता सकती है. कार्यक्षेत्र में आपको चुनौतियों का डटकर सामना करना होगा. सहकर्मियों से आपको मिलकर काम करना होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को 27 नवंबर के दिन भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. आर्थिक मामलों में आपको लाभ मिलने के शुभ संकेत हैं. आपको अप्रत्याशित स्त्रोत से धन लाभ मिल सकता है. लेकिन आपको किसी तरह के गलत कार्यों को करने से बचना होगा. नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं. करियर-कारोबार में आज के दिन आपको कोई उपलब्धि मिल सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को अच्छी सफलता हासिल होगी.
धनु राशि
धनु राशि वालों को आज के दिन लेन-देन के मामलों में बचकर रहना होगा, नहीं तो इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. सामाजिक क्षेत्र में आपको संपर्कों का अच्छा लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपका भाग्य आपको उन्नति के मौके दिला सकता है. आज के दिन आपको कानूनी मामलों में राहत मिलेगी. पूर्व में किए गए निवेश का आपको भरपूर लाभ मिलेगा. आज के दिन नए तरह के संपर्क बनेंगे जिससे बिजनेस में आने वाले दिनों में आपको इसका लाभ मिलेगा. किसी खास मौके पर आपको परिवारजनों का साथ मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन मिल बैठकर किसी मुद्दे को हल करने के लिए रहेगा. आर्थिक मामलों में आपको अपने प्रयासों से लाभ मिलेगा. घर-परिवार में आज का दिन सुखद रहेगा. धन के मामले में आज के दिन आपको कुछ लाभ मिल सकता है. वहीं जिन लोगों का कोई जमीन-जायदाद संबंधी मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन खर्चों से भरा हुआ होगा. लेकिन नौकरी के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन नई नौकरी के बेहतर अवसर मिल सकते हैं. साथ ही नौकरी में चल रही उलझनें और तनाव दूर होंगे. आज के दिन आपको अपने काम में सतर्कता भी बरतनी होगी. आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं लेकिन अंत में विजय आपकी होगी. भौतिक सुख-सुविआओं में आज वृद्धि हो सकती है. प्रेम संबंधो में आज के दिन आपको अपने साथी का भरपूर साथ और प्यार मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों को आज के दिन थोड़ा संभलकर रहना होगा क्योंकि आज दुर्घटना के योग बन रहे हैं. आपको आज के दिन वाहन आदि चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. सेहत को लेकर सतर्कता बरतनी होगी. कार्यक्षेत्र में आज काम का दबाव आपके ऊपर बना रहेगा. ऐसे में आपकी किसी से कहासुनी हो सकती है. जो लोग नौकरी बदलना चाह रहे हैं आज के दिन उनको धैर्य के साथ चलना होगा आपको उतावलेपन से बचना होगा. आज के दिन आपके ऊपर आलस्य भारी हो सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)
इसे भी पढे़ं:-ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में 300 पदों पर भर्ती, 1 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन