29 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 29 अप्रैल को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन कृत्तिका नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
29 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन बिजनस और कारोबार के मामले में अच्छा रहेगा. किसी अजनबी पर भरोसा न करें, धोखा मिल सकता है. सामाजिक कार्यों में भी आपकी सहभागिता बढ़ेगी. परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर विरोधी सक्रिय रहेंगे और अवसर का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. आर्थिक मामलों में दिन थोड़ा खर्चीला रहेगा. आपका कोई काम पूरा हो सकता है.
वृषभ राशि
आज कादिन आपके लिए काफी भागदौड़ भरा रहने वाला है. आपके ऊपर मानसिक दबाव बना रहेगा. आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सोच विचार में रहेंगे. बढता हुआ खर्च आपको उलझन में डालेगा. किसी से वाद विवाद होने की आशंका है इसलिए शांति और धैर्य से काम लेना आपके हित में रहेगा.
मिथुन राशि
आज आपको संपत्ति का लाभ मिलेगा. किसी प्रॉपर्टी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बात बन सकती है. किसी लंबी दूरी की यात्रा कुछ समय के लिए टाल देना बेहतर रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढेगा. सामाजिक क्षेत्र में सम्मान का भी लाभ मिलेगा. परिवार के लोग भी आपकी बातों को महत्व देंगे, और आपकी सलाह का मानेंगे.
कर्क राशि
आज साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा. जीवनसाथी का कोई काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है. आपको अपनी पिछली कुछ गलतियों से सबक लेना होगा. कार्यस्थल पर चल रही समस्याओं को नजरअंदाज न करें. अपने काम पर फोकस बनाए रखें. यात्रा के दौरान सावधानी बरते. किसी से पैसा उधार लेने से बचें.
सिंह राशि
आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते है. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. जमीन जायदाद और कानूनी मामलों में आपको संभलकर चलना होगा, वरना तनाव बढ़ सकता है. किसी से धन का लेनदेन से बचें. आपको अपने बच्चों की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज न करें. आपक कुछ सामाजिक कार्यों में भाग ले सकते है. आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना और जानकारी भी कल मिल सकती है. आर्थिक मामलों में भी दिन अच्छा रहेगा. लव लाइफ के मामले में दिन रोमांटिक रहेगा.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए उलझन भरा रह सकता है. बिजनस में कुछ तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. किसी खास काम से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी नए काम के शुरुआत में सावधानी बरते. अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. अन्यथा परेशानी हो सकती है. भाई-बहनों के साथ चल रहा कोई विवाद सुलझ सकता है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है. आप किसी शुभ एवं मांगलिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. साझेदारी के कामों में आपको सफलता मिलेगी. छात्रों का प्रदर्शन बेहतर होगा. धन खर्च हो सकता है. यदि परिवार में कोई सदस्य बीमार चल रहा था तो उसकी सेहत में सुधार होगा.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की छवि और बेहतर होगी. बिजनेस करने वाले लोग कोई नया काम करने की योजना बना सकते हैं. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. जीवनसाथी के साथ आपसी तालमेल बेहतर होगा. प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए अच्छा रहेगा.
मकर राशि
आज कादिन आपके लिए दिन मिलाजुला रहेगा. बिजनेस में लाभ पाने के लिए काफी परिश्रम करना होगा. विद्यार्थी किसी नए शोध में भाग ले सकते हैं और इनके ज्ञान में वृद्धि होगी. आप अपने कुछ विरोधियों से परेशान हो सकते हैं, कुछ लोग दोस्त बनकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए इनसे सतर्क रहें.
कुंभ राशि
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रहे जातको के लिए अच्छा रहने वाला है. आपको अपनी छवि बेहतर बनाने का मौका मिलेगा. सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े जातकों के प्रभाव में आज वृद्धि होगी. किसी लंबी दूरी की यात्रा में आपको बहुत सावधानी रखने की जरूरत है. परिवार में किसी सदस्य की तबीयत अचानक खराब होने से मन परेशान हो सकता है.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. आप अपने बिजनेस और कामकाज में कोई बदलाव कर सकते है. कोई नया काम शुरू करने के लिए दिन अच्छा है. आज के दिन कोई निवेश करने से परहेज करें. प्रॉपर्टी के काम में सावधानी का ध्यान रखें
इसे भी पढ़े:- Ganga Expressway: शाहजहांपुर हवाई पट्टी पर उतरेंगे वायुसेना के लड़ाकू विमान, युवाओं को मिलेगा रोजगार
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)