Swapna Shastra: सपने में मोर का देखना शुभ या अशुभ, जानिए मोर पंख का क्‍या है मां लक्ष्‍मी से कनेक्‍शन

Dream Meaning: जब व्यक्ति सोता है, तो उसे सपने में तरह तरह की चीजें दिखाई देती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कुछ सपनों का दिखना बेहद ही शुभ होता है तो वहीं कुछ सपने अशुभ. हालांकि सपने में दिखने वाली हर चीज का कोई न कोई मतलब जरूर होता है चाहे वो शुभ हो या अशुभ. ऐसे में यदि आपको सपने में मोर दिखाई देता है, तो इसका एक खास मतलब होता है. तो आइए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में मोर का दिखना शुभ है या अशुभ.

Dream Meaning: मोर का दिखना शुभ या अशुभ

आपको बता दें कि मोर को भगवान श्री कृष्ण का भी प्रिय माना गया है. ऐसे में स्वप्न शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति को सपने में मोर का दिखाई देना कोई शुभ कार्य होने की संकेत देते है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मोर का संबंध धनिष्ठा नक्षत्र से होता है और यह व्यक्ति को धन संपदा की प्राप्ति करवा सकता है. ऐसे में सपने में मोर का दिखना व्यक्ति का भाग्य खोल सकता है.

Dream Meaning: मोर को जोड़े में देखने का अर्थ

यदि आप अविवाहित हैं और आपको सपने में आपको मोर का जोड़ा दिखाई देता है, तो इसका अर्थ है कि आपके विवाह के योग जल्द ही बनने वाले हैं और आपको एक अच्छा जीवनसाथी मिलने वाला है. इसके साथ ही आपको जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होने वाली है.

Dream Meaning: सफेद मोर को देखना

वहीं, यदि किसी व्यक्ति को सपने में सफेद रंग का मोर दिखाई देता है, तो यह भी शुभ संकेत ही माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में सफेद रंग के मोर देखने का मतलब है कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.

Dream Meaning: मोर पंख के देखने का अर्थ

दरअसल, मोर पंख को शुभता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को सपने में मोर पंख दिखाई देता है, तो इसका अर्थ है कि आपके सभी ग्रह दोष नष्ट होने वाले हैं, और आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी.

इसे भी पढ़े:- Car Care Tips: कार से लंबे सफर पर जाने की कर रहे हैं तैयारी, इन बातों का रखे ध्‍यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *