अयोध्या मे जोरदार धमाके के साथ गिरा मकान, मलवे में दबकर 5 की मौत

Ayodhya: अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में एक घर में गुरुवार की शाम 7.30 बजे ब्लास्ट हुआ और जोरदार धमाके के साथ पूरा मकान गिर गया, जिससे मकान के मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं कई और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. धमाके की सूचना मिलने के बाद एसएसपी, सीओ समेत कई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया. 

आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग

मामला पुराकलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव का है निवासी रामकुमार उर्फ पारसनाथ गांव के बाहर घर बनवाकर रह रहे थे. गुरुवार रात धमाके की तेज आवाज के साथ उनका मकान गिर गया. आवाज सुनकर आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. कुछ देर में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ अयोध्या भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए.

एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत मजदूर की मौत

पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू करते हुए मलबे में दबे गृह स्वामी रामकुमार गुप्त, उनकी बेटी ईशा (10), पुत्र लव (7), यश (5) के साथ ही मजदूर रामसजीवन को बाहर निकाला. सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पांचों घायलों में से चार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. यश ने अस्पताल में ही दम तोड़ा.

घटनास्थल से मिला फटा सिलिंडर और कुकर

घटनास्थल पर रसोई गैस की बदबू आ रही थी. मौके से फटा हुआ कुकर और सिलिंडर भी मिला है. मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका के चलते डॉग और बम स्वॉड के साथ देर रात 11 बजे तक जेसीबी की मदद से बचाव कार्य चलता रहा. इस बीच मलबे में कोई दबा नहीं मिला.

सीएम ने घटना को लेकर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “अयोध्या में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, शोकाकुल परिवारों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

इसे भी पढ़ें:-करवाचौथ पर सीएम धामी का महिलाओं को तोहफा, आज नहीं जाना होगा ऑफिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *