Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को हरे निशान में सपाट शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 28.72 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 79,830.15 अंकों पर खुला. जबकि एनएसई के निफ्टी 50 ने भी 42.30 अंकों की बढ़त लेकर 24,289.00 अंकों पर कारोबार शुरू किया.
इन शेयरों में आई भारी गिरावट
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 5 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. वहीं निफ्टी 50 की 50 में से 37 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की 13 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एटरनल (जोमैटो) के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और टेक महिंद्रा के शेयर आज सबसे ज्यादा 3.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले.
इन शेयरों में दिखा उछाल
इसके अलावा, सेंसेक्स के बाकी स्टॉक्स में टीसीएस 0.87 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.85 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.75 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.70 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.67 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.63 प्रतिशत, इंफोसिस 0.62 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.58 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.55 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.54 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.51 प्रतिशत, टाइटन 0.49 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.49 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 0.45 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले.
इसे भी पढें:- Gold Price Today: लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चादी के दामों में भी आई मामूली गिरावट