यूपी: 50 से अधिक ट्रेनें आज रहेंगी निरस्त, लखनऊ-बनारस स्‍पेशल ट्रेन के बढ़े फेरे

Trains Cancelled: रेलवे की तीसरी लाइन और यार्ड रिमॉडलिंग के 14वें दिन से दुर्ग एक्सप्रेस और कामख्या एक्सप्रेस समेत 50 से ज्‍यादा ट्रेनें निरस्त की जायेगी। बृहस्पतिवार को 32 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। जबकि 55 का आवागमन प्रभावित रहा।

निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

– 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
– 5105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
– 15082/15081 गोमतीनगर-गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस
– 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
– 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस
– 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस
– 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
– 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस
– 5211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
– 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस
– 22531/22532 छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस
– 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस
– 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
– 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस
– 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस
– 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
– 15622 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस

लखनऊ बनारस स्पेशल ट्रेन के बढ़े 61 फेरे

यात्रियों के द्वारा लखनऊ से बनारस तक जाने वाली ट्रेन 04217/18 लखनऊ-बनारस स्पेशल ट्रेन का संचालन 61 फेरों के लिए बढ़ाया गया है। जानकारी के अनुसार अभी तक यह ट्रेन 30 अप्रैल तक चलाई जानी थी, लेकिन यात्रियों के मांग के दौरान इसके फेरे बढ़ा दिए गए हैं। रोजाना चलने वाली यह ट्रेन लखनऊ से चलकर बाराबंकी, दरियाबाद, रूदौली, अयोध्या धाम, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, बाबतपुर होकर वाराणसी पहुंचती है। लखनऊ से यह ट्रेन शाम 4:30 बजे और वाराणसी से सुबह 06:25 बजे चलती है।

इसे भी पढ़ें :- UP: पहलगाम हमले को लेकर आजमगढ़ में बंदी का ऐलान, पाकिस्‍तान को कड़ी सजा देने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *