Sensex Opening Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 54 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,897 पर खुला। हालांकि शुरुआती कारोबार में यह हरे निशान पर (220 अंक की तेजी) ट्रेड करता दिखाई दिया।
शुक्रवार को सेंसेक्स पैक के शेयरों में से 5 शेयर लाल निशान पर और 25 शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.47 फीसदी या 115 अंक की बढ़त के साथ 24,724 पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दिया।
इन शेयरों में दिखी तेजी
वहीं, बात करें सेंसेक्स की तो जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली, उनमें जोमैटो, आईटीसी, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, टीसीएस, लार्सन एंड टुब्रो, एचयूएल, टाटा स्टील, कोटक बैंक, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, टाइटन, एनटीपीसी, मारुति और एयरटेल शामिल हैं। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और सनफार्मा के शेयर में गिरावट देखने को मिली।
इसे भी पढें:- Gold Price Today: सोने की कीमत में बदलाव! खरीदारी से पहले जान लें गोल्ड के ताजा भाव