Sensex Opening Bell: शुक्रवार को सपाट खुला शेयर बाजार, जानें सेसेंक्‍स-निफ्टी का हाल 

Sensex Opening Bell:  घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को सपाट शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स  51.85 अंक की बढ़त के साथ 83,291.32 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 17.60 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,422.90 के लेवल पर था. वहीं, शुरुआती सत्र में निफ्टी एफएमसीजी में सबसे ज्यादा 0.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी मीडिया में 0.5 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी में 0.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.

इन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव  

कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी इंफ्रा और निफ्टी फार्मा में भी शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा, निफ्टी ऑटो और निफ्टी मेटल में मामूली गिरावट देखी गई. बैंक निफ्टी 70 अंक बढ़कर 56,861 पर पहुंच गया. हालांकि, निफ्टी मिडकैप 100 34 अंक या 0.06% की गिरावट के साथ 59,649 पर खुला.

टॉप गेनर और टॉप लूजर

बता दें कि कारोबार के शुरुआती सत्र में निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, विप्रो सबसे ज्यादा फायदे में रहे, जबकि ट्रेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, सेक्टरों में रियल्टी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी में खरीदारी देखी गई, जबकि ऑटो और मेटल में गिरावट रिकॉर्ड की गई.

इसे भी पढें:- स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि आज: पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

 

		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *