Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को कमजोरी के साथ शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 206.15 अंक लुढ़कर 82,294.32 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. जबकि एनएसई निफ्टी भी 57.70 अंक की गिरावट के साथ 25,092.15 के लेवल पर ट्रेडिंग कर रहा था.
दरअसल, सोमवार को बाजार में बिकवाली का दबाव दिखा. बता दें किएचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, टाटा टेक्नोलॉजीज, तेजस नेटवर्क्स, नेल्को, रैलिस इंडिया, ऑथम इन्वेस्टमेंट, डेन नेटवर्क्स, केसोराम इंडस्ट्रीज और संभव स्टील ट्यूब्स आज अपनी तिमाही नतीजे जारी करेंगे. ऐसे में सभी निवेशकों की नजर आने वाले प्रमुख आर्थिक आकडों और वैश्विक घटनाक्रमों पर टिकी हुई है.
इस स्टॉक्स में दिखा बड़ा उतार चढ़ाव
बता दें कि कारोबार के शुरुआती सत्र में बिजली, तेल एवं गैस, पीएसयू बैंक को छोड़कर, बाकी सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में कारोबार करते दिखे हैं. आईटी और मीडिया में 0.5-0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा, निफ्टी पर सन फार्मा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड कॉर्प, टाइटन कंपनी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि इंफोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट कारोबार कर रहे हैं.
इसे भी पढें:- Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार पर विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हर-हर महादेव के जयकारों से गुंज उठी काशी