Sensex Opening Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में खुला. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 90.88 अंक की गिरावट के साथ 82,480.03 के लेवल पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी भी 35.15 अंक कमजोर होकर 25,160.65 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. वहीं, शुरुआती सत्र में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक्स
बात करें आज के टॉप गेनर और लूजर की तो निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर के शेयर सबसे ज़्यादा चढ़े, जबकि श्रीराम फाइनेंस, सिप्ला, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयर नुकसान में रहे.
डॉलर मुकाबले में कमजोर पड़ा रुपया
वहीं, हाल ही में सामने आए आकड़ों के मुताबिक, बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 85.98 पर आ गया, जो अर्थव्यवस्था में मंदी का संकेत है. हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार, एफपीआई निवेश ने स्थानीय मुद्रा में भारी गिरावट को कम किया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया डॉलर के मुकाबले 86.02 पर खुला और फिर 85.98 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 22 पैसे कम है.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के कीमतों में उतार-चढाव, जानिए क्या है आपके शहर में भाव