Sensex Opening Bell: अगस्‍त महीने के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, जानें सेसेंक्‍स-निफ्टी का हाल

Sensex Opening Bell: हफ्ते के आखि‍री कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों प्रमुख सूचकांक शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ खुले, जिसके पीछे दो प्रमुख कारण माने जा रहे हैं, पहला अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया गया 25% टैरिफ और दूसरा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली.  

बता दें कि बाजार की ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स 111.17 अंक गिरकर 81,074.41 पर और निफ्टी 33.45 अंक फिसलकर 24,734.90 पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया. वहीं, अमेरिका द्वारा जारी किए गए नए कार्यकारी आदेश के तहत, भारत सहित लगभग 70 देशों के निर्यात पर 25 प्रतिशत तक का आयात शुल्क लगाया जाएगा.  इस फैसले से भारत के कई सेक्टर प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि, रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीद पर संभावित “पेनल्टी” को लेकर आदेश में कोई स्पष्टता नहीं दी गई है.

इन शेयरों में दिखा उतार चढ़ाव

इसके अलावा, सन फार्मा के शेयरों में 5% से अधिक गिरावट, क्योंकि कंपनी का Q1 नेट प्रॉफिट 20% घटकर ₹2,279 करोड़ रहा. वहीं, अन्य गिरावट वाले शेयरों में- महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, लार्सन एंड टुब्रो शामिल दिखे. जबकि मजबूती वाले शेयरों की बात करें, तो इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी शामिल रहे.

इसे भी पढें:- Gold Price Today: 1 लाख के पार पहुंचा सोने का भाव, चांदी के दाम भी छू रहे आसमान

 

		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *