Sensex Opening Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार ने लाल निशान में कारोबार शुरू किया. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स ने 15.27 अंकों (0.02%) की गिरावट के साथ 80,694.98 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज 8.20 अंकों (0.03%) के नुकसान के साथ 24,641.35 अंकों पर खुला.
अमेरिकी टैरिफ का असर
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद से ही भारतीय बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. हालांकि बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की सभी 10 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले.
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
वहीं निफ्टी 50 की 50 में से 30 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की 19 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. जबकि एक कंपनी का शेयर आज बिना किसी बदलाव के साथ खुला. सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बीईएल के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और इंफोसिस के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के दामों का लेटेस्ट अपडेट, आपके शहर में क्या है ईंधन का रेट