Sensex opening bell: लंबे समय से सुस्ती के बाद मंगलवार को शेयर बाजार ने हरे निशान में कारोबार करना शुरू किया. इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का बेंचमार्क निफ्टी सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर 34.25 लेवल बढ़त के साथ 24,175.55 के अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी प्रकार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 109.59 अंक की तेजी के साथ 79,605.74 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया.
वहीं, मार्केट के ओपन होने के बाद शुरुआती ट्रेंड में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जबकि निफ्टी पर सन फार्मा, ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक सबसे अधिक लाभ में हैं. इसके अलावा ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी सबसे अधिक नुकसान हुआ है.
इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट्स
वहीं, आज कई कंपनियों के वित्तीय नतीजे आने की संभावना है. जिसमें 3एम इंडिया लिमिटेड, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, बॉश लिमिटेड, सीईएससी लिमिटेड, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (न्याका), रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड, सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड आदि कंपनियां अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी.
आंकड़ों पर होगी सबकी नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को सरकार खुदरा महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेगी. ऐसे में सभी निवेशकों की इन आंकड़ों पर निगाहें टिकी हुई है. वहीं, आज बाजार की चाल काफी हद तक इन आकंड़ों पर निर्भर करेगी. इसके साथ ही, 14 नवंबर को थोक महंगाई के आंकड़े आएंगे.
इसे भी पढें:- PCS व RO/ARO परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात