Sensex Opening Bell: कई दिनों के बाद आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान में कारोबार शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 104.48 अंकों की बढ़त के साथ 74,706.60 अंकों पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 21.40 अंकों की बढ़त के साथ 22,568.95 अंकों पर कारोबार करता हुआ नजर आया.
इन शेयरों में दिखा उतार-चढाव
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि बाकी की 12 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते हुए नजर आए. वहीं, एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा था.
इसके अलावा, आज निफ्टी 50 की 50 में से 28 कंपनी के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और 17 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले जबकि 5 कंपनी के शेयर बिना किसी बदलाव के साथ खुले. खबर लिखे जाने तक आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा 1.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा 4.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए.