Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में लगातार कई दिनों से चल रहा बढ़त का सिलसिला आज थम गया. गुरुवार को घरेलू बाजार की लाल निशान में फ्लैट शुरुआत हुई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 76.27 अंकों की गिरावट के साथ 76,968.02 अंकों पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 भी 35.35 अंकों के नुकसान के साथ 23,401.85 अंकों पर कारोबार शुरू किया.
इन शेयरों में दिखा उतार चढ़ाव
इसके अलावा, गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से केवल 9 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की सभी 21 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. ऐसे में निफ्टी 50 की 50 में से 8 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुले जबकि बाकी की 41 कंपनियों के शेयर घाटे के साथ लाल निशान में खुले और 1 कंपनी का स्टॉक बिना किसी बदलाव के साथ खुला.
इसके साथ ही सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और एचसीएल टेक के शेयर सबसे ज्यादा 2.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: 17 अप्रैल को किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का हाल