मेरठ। पश्चिमी यूपी में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। बदलते मौसम के साथ शुक्रवार सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाए हुए है। इस बीच रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं पश्चिमी यूपी में तीन दिन का अलर्ट जारी किया गया है। रिमझिम बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से मौसम शुष्क चल रहा था। इस कारण से गर्मी का स्तर बढ़ता जा रहा था, फिर से मानसून के सक्रिय होने से पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है।