आजमगढ़। अब बिजली वाली रेलगाड़ी से लोग कोलकाता जाएंगे। आजमगढ़ से कोलकाता के बीच इलेक्ट्रिक रूट के संचालन की हरी झंडी कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी से मिलने के बाद मंगलवार को इलेक्ट्रिक इंजन वाली कोलकाता एक्सप्रेस (03137) आजमगढ़ के लिए रवाना होगी। जो बुधवार को सुबह छह बजे पहुंचेगी और यहां से दिन में आठ बजे (03138) कोलकाता जाएगी। रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वी परिक्षेत्र) मोहम्मद लतीफ खान ने 14 अगस्त को मऊ-आजमगढ़ रेलवे लाइन पर 43 किमी विद्युतीकरण कार्य पूरा हो जाने पर रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल किया। सब कुछ ठीक मिलने पर उन्होंने हरी झंडी दे दी। रेलवे प्रशासन ने सबसे पहले साप्ताहिक ट्रेन कोलकाता एक्सप्रेस (93138) जो आजमगढ़ से कोलकता को जाती है, उसे चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब तक आजमगढ़ से मऊ स्टेशन के बीच डीजल इंजन से ही ट्रेनें चलती थीं। अब इस रेल खंड का विद्युतीकृत हो चुका है। आजमगढ़ से कोलकता जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण रेलवे ने दस जून 2014 को आजमगढ़ से कोलकाता के लिए ट्रेन चलाई थी। इसके बाद कोई नई ट्रेन यहां से संचालित नहीं की गई। इसी को पहले-पहले स्पेशल ट्रेन के रूप में बिजली से संचालित करने का निर्णय लिया गया। आजमगढ़ से कोलकता के लिए चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी कोलकाता एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन से मंगलवार से चलेगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है।