वीर सैनिकों की वजह से सुरक्षित है देश: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

Balia : आज देश हमारे वीर सैनिकों की वजह से ही पूर्ण रूप से सुरक्षित है. ऐसे में उनके सम्मान में नगर क्षेत्र में प्रतिवर्ष 16 दिसम्बर को पूर्व सैनिक मिलन समारोह को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा. यह बातें रविवार को टाउन हाल में आयोजित पूर्व सैनिक मिलन समारोह में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि एक सैनिक अपनी नौकरी का पूरा कार्यकाल देश की प्रतिष्ठा व मान-सम्मान के लिए न्योछावर कर देता है. ऐसे में हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी है कि उन्हें उनकी गरिमा के हरसंभव सम्मान दें. परिवहन मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष से पूर्व सैनिक मिलन समारोह बलिया बलिदान दिवस की तर्ज पर भव्यता के साथ मनाया जाएगा, जिसका शुभारम्भ इस वर्ष कलक्ट्रेट परिसर स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में होगा. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने अपने लिए एक मीटिंग हाल बनाए जाने की मांग की जिस पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इसे तत्काल कराने का आश्वासन दिया. उन्‍होंने कहा कि इसके लिए जिलाधिकारी से वार्ता की गई है और जगह उपलब्ध कराने को कहा गया है.

यही नहीं सैनिकों के लिए जीराबस्ती में अस्पताल का निर्माण हो रहा है और इनकी अन्य जो भी जरूरत होगी उसे भी प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि बलिया में शीघ्र ही पानी के जहाज का कारखाना लगाने के साथ पूर्व सैनिको को परिवहन सहित अन्य विभागो में नियोजित किया जाएगा. इस बीच कई सैनिकों ने अपने विचार रखे तो गीत प्रस्तुत कर मंत्री का जोरदार स्वागत किया. पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि जनपद में यह पहला अवसर है जब कोई जनप्रतिनिधि पूर्व सैनिकों के साथ बैठकर उनके दुख-सुख को समझने का प्रयास किया है. कहा कि आप आगे बढ़िए बलिया के विकास में पूर्व सैनिक आपके साथ हर‌ कदम पर साथ खड़े रहेंगे. आयोजन में संगठन के प्रदेश प्रभारी रमेश सिंह गुड्डू, सचिव द‌यानन्द पान्डेय, अनिल, अशोक कुमार गुप्ता, शशिकान्त सिंह, भाजपा के जिला मंत्री संतोष सिंह, जितेंद्र राव, सुभाष सिंह, रजनिश चौबे, राम कुमार यादव, अंगद सिंह, प्रेम चन्द्र शर्मा, श्रीराम सिंह, जनार्दन तिवारी, सुखु राम, सत्यनारायण सिंह आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *