भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के हाथों स्कूटी पाकर गोल्ड मेडलिस्ट बहनों के खिले चेहरे, जताया आभार

Ballia: राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 की स्वर्ण पदक विजेता अखार निवासी दीपाली राय एवं प्रीति राय को रविवार को नगर स्थित एक मैरिज हाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इलेक्ट्रिक स्कूटी देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. साथ ही धर्मेंद्र सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष को अंगवस्त्रम व प्रभु श्री राम का फोटो दिया.  

वहीं, प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह के सौजन्य से प्रदान की गई स्कूटी को प्रदेश अध्यक्ष ने भव्य सम्मान समारोह में दोनों बहनों को दिया. दोनों को अंगवस्त्रम व मोमेंटो से भी सम्मानित किया गया. इस दौरान स्कूटी पाकर दोनों बहनों के चेहरे खिल उठे. दोनों खिलाड़ियों ने परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया.

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेता बेटियों को सम्मानित कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. दोनों बहनों ने इस छोटे से जनपद से निकल कर राष्ट्रीय फलक पर जो कीर्तिमान स्थापित किया. वह सभी बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है. ऐसे मेधावियों को सम्मानित कर परिवहन मंत्री ने काफी सराहनीय कार्य किया है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के सदस्यता महाभियान के तहत जिले में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लिए और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की.

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी

कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष ने बसंतपुर स्थित एक निजी विद्यालय में जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज आप सभी के सहयोग से ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इसमें बूथ से लेकर शक्ति केंद्र आदि सभी लोगों को लगना होगा तभी फिर एक बार अधिकाधिक सदस्यता का कीर्तिमान स्थापित होगा.. कार्यक्रम में मंत्री दानिश आजाद अंसारी, बांसडीह की विधायक केतकी सिंह, जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनंद स्वरूप शुक्ल, धनंजय कन्नौजिया, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, भरत सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढें:-कांग्रेस का समाज को बांटकर जाति के आधार पर राजनीति करने का है एजेंडा: भूपेंद्र चौधरी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *