Ballia: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के कैंप कार्यालय नारायणी सिनेमा पर आयोजित तैयारी बैठक में बाबू मैनेजर सिंह मैराथन का आयोजन 28 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मैराथन के सफल आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार, पंजीकरण व्यवस्था, प्रतिभागियों के ठहराव व भोजन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. आयोजन समिति द्वारा पंजीकरण के लिए वेबसाइट www.babumanagersinghmarathon.in को सार्वजनिक किया गया है. इसके अलावा प्रतिभागी फोन नंबर 011-69269086 पर संपर्क कर 27 जनवरी की शाम 5 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं.
ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था वीर लोरिक स्टेडियम में 27 जनवरी को सुबह से शाम 5 बजे तक की गई है. आयोजकों के अनुसार मैराथन में भारत के साथ-साथ पड़ोसी देशों के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे. इस दौरान आगरा में आयोजित राज्य स्तरीय पंजा कुस्ती प्रतियोगिता में बलिया जनपद ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें कोच चंद्रकांत राय ‘राजू’ के नेतृत्व में बलिया को दो स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक प्राप्त हुए.
इस उपलब्धि पर उन्हें अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. बैठक की अध्यक्षता पंकज सिंह ने की. बैठक में राजेश गुप्ता, दिनेश प्रसाद (सचिव, माध्यमिक खेल बलिया), शशिकांत ओझा (अध्यक्ष बेलहरी शिक्षक संघ), अजीत सिंह, राजीव पाठक, कुंदन गुप्ता, दुर्गेश यादव, शिवम्, राकेश, अश्विनी, मनीष यादव, आशीष आदि उपस्थित रहे.