Ghazipur: मुख्यमंत्री योगी का हथियाराम मठ में आगमन, करेंगे बुढ़िया माई का दर्शन पूजन

CM Yogi visit Ghazipur: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजीपुर दौरे पर रहेंगे. यहां वो महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज के संस्थापक की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही , प्रबुद्ध जन सम्मेलन व बुढ़िया माई का दर्शन पूजन भी करेंगे.

बता दें कि इससे पहले भी सीएम योगी यहां आ चुके हैं, लेकिन बतौर मुख्यमंत्री यह उनका पहला आगमन है. मुख्‍यमंत्री योगी शनिवार की दोपहर करीब 11 बजे प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचेगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिद्धपीठ पर आगमन को लेकर एक तरफ जहां प्रशासनिक अमला हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल व सिद्धपीठ में दर्शन पूजन इत्यादि सभी स्थलों को अपने कब्जे में लेते हुए व्यवस्थाएं चाक चौबंद करता नजर आया. वहीं सिद्धपीठ से जुड़े शिष्य समुदाय स्वयंसेवकों द्वारा भी अन्य व्यवस्थाओं के तहत जिम्मेदारियां संभाल ली गई हैं.

एसपीजी कमांडो सहित सुरक्षाकर्मी का समूह पहुंचा सिद्धपीठ हथियाराम

एसपीजी कमांडो सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों का समूह सिद्धपीठों पर पहुंच चुका. जहां उनके रुकने ठहरने इत्यादि व्यवस्था सिद्धपीठ स्वयंसेवकों द्वारा मुहैया कराई गई. वहीं उनके द्वारा भी कार्यक्रम स्थलों की सारी व्यवस्थाएं अपने जिम्मे ले ली गई हैं. इस दौरान सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज के निर्देशन पर सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक शिष्य परिवार सिद्धपीठ पर लगे हुए हैं.   

प्रतिमा का करेंगे अनावरण

सिद्धपीठ भुड़कुडा के महंत शत्रुघ्न दास महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र सहित मठ से पुराना लगाव है. वो इससे पहले भी यहां आ चुके हैं, लेकिन बतौर मुख्यमंत्री यह उनका पहला आगमन है. इस दौरान मुख्यमंत्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज के संस्थापक महंत रामाश्रय दास जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

इसे भी पढें:- Bihar Election: बिहार की 121 सीटों के लिए आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 17 तारीख तक वापस ले सकते है नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *