Eyebrows Thick: अगर आपको भी चाहिए घनी और खूबसूरत आइब्रोज, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Tips To Eyebrows Thick: काली और घनी आइब्रोज हर लड़की की चाहत होती है। आंखों को खूबसूरत दिखाने में आइब्रोज का बड़ा रोल होता है। घने आइब्रोज होने से मनचाहे ढ़ग से चेहरे के हिसाब से सेट कराया जा सकता है। कुछ लोगों की आइब्रोज काफी हल्की होती हैं, जो देखने में अच्छी नहीं लगती हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग इनको घना बनाने के लिए तरह तरह के तरीका खोजते रहते हैं, लेकिन उनको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप चाहें तो कुछ घरेलू और असरदार तरीकों की मदद से अपने आइब्रोज को घना बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इनके नुस्‍खों के बारे में।

करें ऑयल मसाज

ऑयल मसाज आइब्रोज को घना बनाने के लिए  बेहद कारगर उपाय है। इसके लिए आप रोजाना रात को सोने से पहले अपनी आइब्रोज पर ऑलिव ऑयल या फिर कोकोनट ऑयल लगाकर इससे मसाज कर सकते हैं। इससे आइब्रोज की हेयर ग्रोथ में इजाफा होता है। बेस्ट रिजल्ट के लिए आप जैतून के तेल में बादाम का तेल भी मिक्स कर सकते हैं।

एलोवेरा जेल करें अप्लाई

आइब्रोज को घना बनाने के लिए आप इन पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकाल कर इससे आइब्रोज की कुछ देर के लिए मसाज करें। इसके आधे घंटे के बाद फेस को सादे पानी से धो लें। अगर आपके पास फ्रेश एलोवेरा जेल मौजूद नहीं है। तो आप बाजार से भी एलोवेरा जेल खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूध से करें रबिंग

आइब्रोज को घना बनाने के लिए कच्चे दूध का भी इस्तेमाल किया जाता है।  इसके लिए आप एक बाउल में थोड़ा सा कच्चा दूध लेकर, इसमें कॉटन बॉल को डिप करें। फिर इसको आइब्रोज पर लगाकर कुछ देर तक हल्के हाथों से इसकी रबिंग करें। इसके बीस मिनट के बाद फेस वॉश कर लें। दूध में मौजूद प्रोटीन आइब्रोज को जरूरी पोषण देकर इनको थिक बनाने में मदद करता है।

पेट्रोलियम जेली का इस्‍तेमाल

आइब्रोज को घना बनाने के लिए आप पेट्रोलियम जेली का यूज भी कर सकते हैं। इसके लिए रोजाना रात को सोने से पहले थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली आइब्रोज पर लगाकर कुछ देर मसाज करें, फिर किसी साफ कपड़े से आइब्रोज पोंछ दें। पेट्रोलियम जेली में मौजूद एक्सीलेंट हाइड्रेटिंग एजेंट आइब्रोज की ग्रोथ को बेहतर बनाने में मदद करता है।

ग्रीन टी का इस्‍तेमाल काम

ग्रीन टी का इस्‍तेमाल भी आइब्रोज को घना बनाने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए ग्रीन टी बनाकर इसको ठंडा कर लें, फिर इसको कॉटन की हेल्प से आइब्रोज पर अप्लाई करें। इसके बीस मिनट के बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें। ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व आइब्रोज की हेयर ग्रोथ को बेहतर बनाने में अच्छी भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *