बासुदेवपुर में रामलीला का शुभारंभ, शताब्दी वर्ष पूरे होने पर ऐतिहासिक मंचन

Ghazipur: स्व. पुरुषोत्तम तिवारी रामलीला समिति, बासुदेवपुर ग़ाज़ीपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी नवरात्र के प्रथम दिवस से भव्य रामलीला का शुभारंभ राम जन्म लीला से किया गया। यह वर्ष समिति की रामलीला का शताब्दी वर्ष है। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर न केवल बासुदेवपुर बल्कि पूरे क्षेत्र में अपार हर्ष और उत्साह का वातावरण व्याप्त है।

आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने हेतु समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें –प्रबंधक महंथ तिवारी, अध्यक्ष विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष रामदरश गुप्ता, उपाध्यक्ष घूरा यादव, ब्यास दया सिंह एवं रामदयाल शर्मा, संरक्षक हरिगोविंद सिंह, डायरेक्टर कुबेर कुशवाहा, सुमित सिंह एवं बबुआ सिंह समिति ने समस्त ग्रामवासियों, क्षेत्रीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस शताब्दी वर्ष के ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म, संस्कृति एवं परंपरा के इस महान उत्सव को सफल बनाने में सहभागी बनें।

रामलीला समिति ने विशेष रूप से समस्त सहयोगियों, कलाकारों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया है, जिनके सहयोग एवं समर्पण से यह आयोजन प्रतिवर्ष निरंतर सफल होता आ रहा है। समिति को पूर्ण विश्वास है कि शताब्दी वर्ष का यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक सिद्ध होगा।

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: बुधवार को जारी हुए डीजल-पेट्रोल के नए दाम, जानिए आपके शहर में क्‍या है भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *