IFFI: अनुराग ठाकुर ने की ‘सर्वश्रेष्ट् वेब सीरीज’ अवॉर्ड की घोषणा, ओटीटी इंडस्ट्री के विकास और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

OTT industry:  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव(IFFI) में एक नई श्रेणी ‘सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज’ अवॉर्ड की घोषणा की है, जिसकी जानकारी अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर खुद दी। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने ट्वीटर अंकाउट पर एक पोस्‍ट भी साझा की। इस दौरान उन्‍होंने बताया कि यह पुरस्कार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक मूल वेब श्रृंखला को दिया जाएगा। जो मूल रूप से भारतीय भाषा में बनाईं जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि भारत में कहानियों की भरमार है।

केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट साझा कर दी जानकारी 
पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा, “एक असाधारण वेब सीरीज को उसकी कलात्मक योग्यता, कहानी कहने की उत्कृष्टता, तकनीकि कौशल और समग्र प्रभाव के लिए दिए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज पुरस्कार @IFFIGoa की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। भारत असाधारण प्रतिभा से भरा है। मैं आपको एक उभरते और महत्वाकांक्षी नए भारत की कहानी बताने के लिए प्रोत्साहित करता हूं , जो अरबों सपनों और अरबों अनकही कहानियों के साथ दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।”

पुरस्‍कार का उद्देश्‍य

उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार “ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक मूल वेब सीरीज को दिया जाएगा, जो मूल रूप से भारतीय भाषा में शूट और उपलब्ध है।” अनूराग ठाकुर ने बताया कि इस अवॉर्ड का उद्देश्य भारत के ओटीटी क्षेत्र में निवेश के अवसरों को प्रोत्साहित करना और बनाना है, जिससे ओटीटी इंडस्ट्री के विकास और नवाचार को बढ़ावा देना है। इस साल से शुरू होने वाले 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में यह पुरस्कार हर साल प्रदान किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *