kashi Vishwanath Temple: महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के नारों से गुंजी शिव की नगरी काशी, 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्‍मीद  

kashi Vishwanath Temple: आज देश भर में महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान एक ओर जहां महाकुंभ में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है, वहीं दूसरी ओर भगवान शिव की नगरी काशी में भी भक्‍तों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है. यहां भोर से ही हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी. बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर लंबी-लंबी कतारें लगाकर खड़े हैं.

श्रद्धालुओं के सुरक्षा की पुख्‍ता इंतजाम

महाशिवरात्रि के मौके पर आज काशी का हर कोना हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज रहा है. विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह की मंगला आरती के बाद से ही काशी विश्वनाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए भी मंदिर परिसर में खास इंतजाम किए गए हैं.

बाबा का दर्शन करने में किसी कोगई परेशानी न हो इसके लिए मंदिर परिसर में पहुंचे वृद्ध, अशक्त एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. इतना ही नहीं, श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा व व्हील चेयर की मदद से बाबा के दरबार में लाया जा रहा है.

15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

दरअसल, पारंपरिक रूप से पर्व या किसी विशेष तिथि पर काशी विश्वनाथ धाम में 5 से 6 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते थे, लेकिन महाकुंभ शुरू होने के बाद से प्रतिदिन 7 लाख या उससे अधिक भक्त मंदिर में दर्शन करने आते हैं. वहीं, इस बार महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की संख्या 14 से 15 लाख के बीच हो सकती है, जिससे भीड़ प्रबंधन में कई चुनौतियां उत्पन्न हो सकती हैं.

इसे भी पढें:-महाकुंभ का समापन आज, आखि‍री स्‍नान के लिए त्रिवेणी घाट पर उमड़े लाखों श्रद्धालुओं पर सीएम योगी की नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *