CM Yogi on Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू हुए प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आज आखिरी दिन है. वहीं, आज महाशिवरात्रि का महावर्प भी है. ऐसे में महाशिवरात्रि पर्व पर स्नान के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम का समापन हो जाएगा. इस खास मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी है.
13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हुए महाकुंभ मेले के अब तक के सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 5 बजे तक 25 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में पवित्र स्नान किया. वहीं अब तक लगभग 65 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
CM योगी ने महाशिवरात्रि पर दी शुभकामनाएं
करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था, विभिन्न अखाड़ों की दिव्यता और संतों के आशीर्वाद से ऐतिहासिक बने महाकुंभ के आखिरी दिन लगभग 2 से 3 करोड़ श्रद्धालुओं के त्रिवेणी घाट पर पहुंचने की संभावना है, जिसके लिए घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजांम किए गए है. वहीं, महाशिवरात्रि के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्नान के लिए आने वाले संतों और श्रद्धालुओं के साथ-साथ प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि लोगों को समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा देती है.
‘सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों और…’
मुख्यमंत्री योगी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि ‘महाकुंभ-2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला मां गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है. हर हर महादेव‘
कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग कर रहे सीएम योगी
आपको बता दें कि सीएम योगी महाशिवरात्रि पर महास्नान पर नजर रखने के लिए खुद गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस दौरान सुचारू स्नान सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी लगातार मेला अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं. वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी सभी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं.
महाकुंभ-महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
उन्होंने बताया कि महाकुंभ नगर में बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा है. सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए महाकुंभ में 37,000 पुलिसकर्मी और 14,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2,750 AI आधारित सीसीटीवी, तीन जल पुलिस स्टेशन, 18 जल पुलिस नियंत्रण कक्ष और 50 वॉच टावर लगाए गए हैं.
इसें भी पढें:- Happy Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर अपनों को भेजें खास शुभकामना संदेश, आपके पर बनी रहेगी शिवजी की कृपा विशेष