Happy Mahashivratri 2025: हिंदू धर्म में बड़े और खास पर्वो में एक महाशिवरात्रि का पर्व भी होता है. जिसे पूरे देश में धूम धाम के साथ मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव का मिलन हुआ था. वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि इसी दिन पृथ्वी पर शिवलिंग प्रकट हुआ था. ऐसे में इस दिन शिव जी के भक्त व्रत रखते हैं और मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. साथ ही इस मौके पर अपने करीबियों, परिजनों और दोस्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामना देकर उनके सुखमय भविष्य की प्रार्थना करते हैं.
ऐसे में ही यहां आज हम आपके लिए कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप भी इस मौके पर अपने प्रियजनों और दोस्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं सकते है, तो देर किस बात की आइए पढ़ते है-
Happy Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि का शुभकामना संदेश
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का.
Happy Mahashivratri 2025
शिव में ही आस्था, महादेव में ही विश्वास,
आदिशिव ही शक्ति, भोलेनाथ में ही सारा संसार,
महाकाल से ही होती है, मेरे अच्छे दिन की शुरुआत,
जय शिव शंभू, जय जय महादेव.
Happy Mahashivratri 2025
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिन्दगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया.
Happy Mahashivratri 2025
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है.
Happy Mahashivratri 2025
ये कैसी घटा छाई है
हवा में नई सुर्खी आई है
फैली है जो सुगंध हवा में
लगता है महादेव की महाशिवरात्रि आई है.
Happy Mahashivratri 2025
महाशिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप
महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप.
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.
सारा जगत है मेरे शिव की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम भोले बाबा के चरण में.
हे महाकाल! बना लो हमें अपने चरणों की धूल,
इस महाशिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
Happy Mahashivratri 2025
इसे भी पढ़े:- Mahakumbh: महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ में महास्नान जारी, अब तक 41.11 लाख लोग लगा चुके डुबकी