Nails Cancer Sign: आपके नाखुन देते है बीमारियों के संकेत, कुछ यूं करें पहचान

Cancer sign in nails:  अक्‍सर मरीज जब डॉक्टर के पास जाते है तो वह सबसे पहले उसके उसकी आंखें, जीभ और नाखून देखते हैं। क्‍योकि ये शरीर के तीनों अंग अति संवेदनशील होते हैं, और बीमारियों के लक्षण सबसे पहले इन्हीं अंगों में दिखाई देते हैं। वहीं, नाखून का बदरंग होना भी कई बीमारियों का संकेत देता है। वहीं, यदि नाखून का रंग बदलने लगे तो यह स्किन कैंसर का भी लक्षण हो सकता है। स्किन कैंसर की आशंका होने पर लोग सबसे पहले स्किन की ओर देखते हैं लेकिन नाखून में भी इसके संकेत दिखने लगते हैं। यदि सतर्कता के साथ इसे देखा जाए तो और पहचान करने के बारे में थोड़ा ज्ञान हो, तो आसानी से स्किन कैंसर के लक्षण को नाखूनों में देखा जा सकता है। तो चलिए जानते है नाखुनों में वे कौन से लक्षण है जो कैसर की पहचान कानें में मदद करते है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक स्किन कैंसर का सबसे घातक रूप मेलोनोमा होता है और इसके संकेत को नाखूनों और पैर की उंगलियों के नीचे और आसपास देखा जा सकता है। बुजुर्गों में यह कैंसर सबसे ज्यादा होता है।

कैंसर होने के लक्षण

  • रिपोर्ट में बताया गया कि जब हाथ या पैर के अंगूठों में नाखूनों का रंग मटमैला या भूरा होकर गहरी काली पट्टी की तरह लकीरें खींच जाएं तो तो यह मेलोनोमा कैंसर के निशान हो सकते हैं।
  • जब नाखूनों के पास डार्क स्किन दिखने लगे या नाखूनों के आसपास की स्किन का रंग गहरा हो जाए, तो यह पूरी तरह से मेलेनोमा का लक्षण होता है।
  • जब हाथ और पैरों की ऊंगलियों के नाखून हटने लगे या अलग होने लगे तो यह कैंसर के संकेत हो सकते हैं। इसमें जैसे-जैसे नाखून ऊपर उठेगा नाखून के शीर्ष पर सफेद किनारा लंबा दिखने लगेगा।
  • जब पैर या हाथ के नाखून बीच-बीच से फटने लगे तो यह भी कैंसर के संकेत हो सकते हैं। लेकिन हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर भी ऐसा हो सकता है। वहीं स्किन कैंसर होने पर नाखूनों के बीच में गांठ गांठ भी दिख सकता है। यह चौड़ा, गहरा या पतला हो सकता है।

 

वहीं, इन सब बातों के अलावा जरूरी नहीं कि ये निशान कैंसर के ही हैं। कुछ अन्य बीमारियों में भी यही निशान हो सकते हैं। लेकिन कैंसर और अन्य बीमारियों के लक्षणों में एक बुनियादी अंतर होता है। जब ये निशान अन्य बीमारियों में दिखे तो यह सही भी हो सकता है या दवा लेने पर सही हो जाता है लेकिन अगर स्किन कैंसर वाले लक्षण नाखून में है तो वह ठीक नहीं होता है। अगर ऐसी स्थिति में पहले डॉक्टर से ही दिखाना बेहतर रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *