NHPC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इस समय सुनहरा अवसर है। बता दें कि एनएचपीसी लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर जैसे 388 गैर कार्यकारी पदों पर भर्ती के आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com के माध्यम से अपना आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एनएचपीसी के तहत इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2023 निर्धारित की गई है।
पदों की संख्या
- जूनियर इंजीनियर (सिविल): 149 पद
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 74 पद
- जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): 63 पद
- जूनियर इंजीनियर (ई एंड सी): 10 पद
- सुपरवाइजर (आईटी): 09 पद
- सुपरवाइजर (सर्वेक्षण) : 19 पद
- सीनियर अकाउंटेंट: 28 पद
- हिंदी अनुवादक: 14 पद
- ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 14 पद
- ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिक/मैकेनिकल): 08 पद
आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते है उनकी अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
एनएचपीसी के तहत इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 295 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा