जल्द ही दो और वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

नई दिल्‍ली।  दो और वंदेभारत एक्‍सप्रेस को पीएम मोदी 8 अप्रैल को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे मंत्रालय ने इनके रास्‍ते निश्चित कर दिए हैं। इन दोनों ट्रेनों से दक्षिण भारत से उत्‍तर भारत और उत्‍तर भारत से दक्षिण भारत जाने वाले लोग आसानी से सफर कर सकेंगे।  जबकि इससे पहले 1 अप्रैल को भोपाल से नई दिल्‍ली वंदेभारत एक्‍सप्रेस शुरू हो रही है। पीएम मोदी भोपाल के रानी कमलापति स्‍टेशन से झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे।

रेलवे मंत्रालय के मुताबिक इस समय देशभर के अलग-अलग हिस्‍सों से 10 वंदेभारत एक्‍सप्रेस का सफल संचालन हो रहा है। अप्रैल में चार और वंदेभारत का संचालन शुरू होगा। जिसमें दो ट्रेनों को 8 अप्रैल को अलग-अलग समय झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। जिसमें से एक हैदराबाद से तिरुपति और दूसरी चेन्‍नई से कोयंटूर को जाएगी। पीएम मोदी 8 अप्रैल को सुबह हैदराबाद से और शाम को चेन्‍नई से ट्रेन को रवाना करेंगे। जबकि वहीं, चौथी ट्रेन अजमेर से नई दिल्‍ली के बीच चलायी  जाएगी। हालाकि अभी इसकी तिथि निश्चित नहीं हुई है।

10 वंदेभारत एक्‍सप्रेस हो रहा संचालन

देश की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्‍ली से भगवान शिव की नगरी काशी के बीच चलायी गयी थी। यह ट्रेन फरवरी 2019 में चलाई गयी है। वहीं, दूसरी ट्रेन को भी धार्मिक नगरी से जोड़ा गया और यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली। तथा तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गयी, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच शुरू की गयी। पांचवीं वंदेभारत को चेन्‍नई से मैसूर के बीच चलाया गया। छठीं वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चली। इसी तरह सातवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी और आठवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम के बीच जबकि नोंवी मुंबई से सोलापुर और दसवीं मुंबई से शिरडी के बीच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *