PM Modi Visit Telangana: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे. यहां वे निजामाबाद में 8,000 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा भाजपा द्वारा आयोजित रैली को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि इससे पहले दो दिन पहले पीएम मोदी महबूबनगर में रैली को संबोधित किया था.
बता दें कि तेलंगाना में हल्दी किसान लंबे समय से ही राज्य और देश में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना करने की मांग कर रहे हैं. निजामाबाद दौरे के दौरान पीएम मोदी एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण 1 की पहली 800 मेगावाट इकाई का भी उद्घाटन करेंगे. इससे प्रदेश को सस्ती बिजली मिलेगी, जो राज्य के आर्थिक विकास को तेजी से बढ़ाने में मददगार होगी. इसके अलावा पीएम मोदी प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत 20 क्रिटिकल केयर ब्लॉक की नींव भी रखेंगे.