Sensex Opening Bell: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में 86.10 अंको की बढ़त

Share Bazar: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। सोमवार को वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स भी सुस्ती के साथ ट्रेड कर रहे है। फिलहाल सेंसेक्स 86.10 (0.14) अंकों की बढ़त के साथ  63,065.47 अंकों के लेवल पर ट्रेड करते दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 49.10 (0.26%) अंकों की बढ़त के साथ 18,714.60 अंकों के स्तर पर ट्रेड करते दिख रहा है।

शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में मेटल और आईटी सेक्टर के स्टॉक्स में सुस्ती दिख रही है। निफ्टी में टीसीएस और अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर सबसे ज्यादा कमजोरी के साथ कारेाबार कर रहे हैं। जबकि टाटा कंज्युमर का शेयर 2% की बढ़त के साथ टॉप गेनर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *