SSC: दिल्ली पुलिस, CAPF SI के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन

SSC Bharti 2023: कर्मचारी चयन आयोग के तहत दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए केवल 2 दिन ही शेष बचे हैं, ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने भी अभी तक अपना आवेदन नहीं किया हैं, तो वे जल्‍द ही SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर लें क्‍योकि एसएससी ने इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की है।

जिन उम्मीदवार का समय रहते ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, वे 16 से 17 अगस्त, 2023 के बीच अपने फॉर्म को एडिट कर सकते हैं। आपको बता दें कि SSC दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई भर्ती 2023 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी।

पदों की संख्या
Delhi Police SI (पुरुष): 109 पद
Delhi Police SI (महिला): 53 पद
CAPF में SI (GD): 1714 पद

आयुसीमा
जो भी उम्मीदवारों इन पदों पर आवेदन करना चाहते है उनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए और 1 अगस्त को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू है।

आवश्‍यक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, जो उम्मीदवार इस वर्ष ग्रेजुएट की डिग्री या समकक्ष परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास कट ऑफ तिथि (15 अगस्त) को या उससे पहले डिग्री हो।

आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन शुल्क ₹100 है लेकिन आरक्षण के लिए योग्य महिलाओं और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क भुगतान करने की जरूरत नहीं है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *