Gorakhpur: विराट कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता सेवई बाजार महावीर छपरा गोरखपुर में कल 14 /12/2025 (रविवार) को हो रहा, जिसमें देश के कोने-कोने से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहलवान आ रहे हैं। जिसमें दिल्ली, हरियाणा उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर, मेरठ, गाजीपुर, अयोध्या, बस्ती, सन्त कबीर नगर , देवरिया, आजमगढ़, मऊ और अन्य जगहों से पहलवान आ रहे हैं। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से थाना बेलीपार के सेवई बाजार के मिडिल स्कूल में आयोजित हो रहा है। जिसमें सबसे बड़ा कुश्ती दंगल का ईनाम 51 हजार रखा गया है। इस दंगल प्रतियोगिता के आयोजक अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान गोलू और संयोजक अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान सत्यबीर यादव उत्तर प्रदेश केशरी ने संयुक्त रूप से ये जानकारी दी है।
इसे भी पढ़ें:-यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में गलन-ठंड की चेतावनी