अभ्यर्थियों को मूल ओएमआर शीट उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है यूपीएसएसएससी

लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली लागू करने के साथ ही अभ्यर्थियों में विश्वास बढ़ाने वाली एक अच्छी पहल भी करने जा रहा है। आयोग अभ्यर्थियों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के नार्मलाइजेशन स्कोर व व्यक्तिगत स्कोर के साथ मूल ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। अभी अपनी ही ओएमआर शीट के लिए अभ्यर्थियों को आरटीआई से लेकर हाईकोर्ट तक चक्कर लगाना पड़ता है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयोग पीईटी की लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर आपत्तियां आमंत्रित करने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आपत्ति लिए जाने की प्रणाली विकसित की जा रही है। इसके साथ ही ओएमआर शीट की स्कैनिंग का काम शुरू करने की तैयारी है। अधिकारी ने बताया कि ओएमआर स्कैनिंग पूरी करने के लिए एक महीने का लक्ष्य तय किया गया है। लेकिन वास्तविक रूप से कितना समय लगेगा यह स्कैनिंग शुरू होने के बाद पता चल सकेगा। स्कैनिंग का काम पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों के स्कोर नंबर आ जाएंगे। लेकिन, दो पालियों में परीक्षा की वजह से प्रश्नों के कठिनाई के स्तर को समान स्तर पर लाने के लिए तय फार्मूले पर नार्मलाइजेशन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को नार्मलाइजेशन स्कोर के साथ उसके ओएमआर के आधार पर प्राप्त व्यक्तिगत स्कोर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही आयोग प्रत्येक अभ्यर्थी की ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराने की योजना तैयार कर रहा है। ओएमआर शीट ओटीपी के जरिए डाउनलोड की जा सकेगी। इससे अभ्यर्थियों का आयोग की भर्ती प्रक्रिया में भरोसा बढ़ेगा। यह पूरी कार्यवाही 15 अक्तूबर तक पूरी हो जानी चाहिए। अधिकारी ने बताया कि समानांतर स्तर पर पीईटी की पहली मुख्य परीक्षा की तैयारी भी चलती रहेगी। प्रयास है कि भर्ती कैलेंडर के मुताबिक पीईटी में शामिल अभ्यर्थियों के आवेदन लेकर नवंबर में राजस्व लेखपाल के रिक्त 7,882 पदों पर लिखित परीक्षा करवा दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *