लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर 17 सितंबर से 21 दिन तक वाराणसी में 71 आयोजन होंगे। वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भाजपा आपको हमारी उमर लग जाय के संकल्प के साथ विभिन्न आयोजन करेगी। 17 सितंबर पीएम मोदी के जन्मदिवस से सात अक्टूबर तक उनके पहली बार गुजरात की बागडोर संभालने के दिवस तक सेवा समर्पण अभियान चलाया जाएगा। इसमें भारत माता मंदिर पर 71 हजार दीपक जलाने, गंगा में 71 मीटर की चुनरी चढ़ाने और सभी विधानसभाओं में 71-71 किलो लड्डू वितरित करने की योजना है। गुलाब बाग एवं सर्किट हाऊस में हुई बैठकों में भाजपा के प्रदेश सह-प्रभारी सुनील ओझा ने 17 सितंबर को सुबह 10 बजे अस्सी घाट पर मां गंगा को 71 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाने के कार्यक्रम होगा। जिला एवं महानगर में हर घर एक दीप जलाने और 71 प्रमुख मंदिरों में आरती एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम भी होगा। बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ नीलकंठ तिवारी, रविंद्र जायसवाल, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, अशोक धवन, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, महापौर मृदुला जायसवाल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।