लखनऊ। अब प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा। इसके लिए प्रदेश कैबिनेट ने 16 जिलों में प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दी है। जबकि 59 जिलों में पहले से ही मेडिकल कॉलेज खुले हुए हैं। इसी तरह बिजनौर के जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के रूप में तब्दील किया जाएगा। प्रदेश सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर लगातार प्रयासरत रही। दिसंबर 2020 में 14 नए मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दी गई थी। इसके बाद प्रदेश में कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या 59 हो गई। फरवरी 2021 में 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसे बृहस्पतिवार को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में अब प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। पीपीपी मॉडल पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, रामपुर, संभल, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती जिले में खुलेंगे।