लखनऊ। वन विभाग की तरफ से विरासत वृक्षों को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया गया। शुरुआत गोरखनाथ मंदिर के विरासत वृक्षों से की गई। मंदिर के चार पेड़ों, जिसमें दो बरगद और दो पाकड़ के हैं, उन्हें वन विभाग की टीम ने राखी बांधी। 29 अगस्त तक आम जनमानस भी शहर के 19 अन्य ऐतिहासिक वृक्षों को राखी बांध सकेंगे। डीएफओ अविनाश कुमार ने बताया कि शहर में कुल 19 पेड़ों को अभी विरासत श्रेणी में डाला गया है। 100 साल से अधिक उम्र के और ऐतिहासिक महत्व महत्वपूर्ण स्थानों से जुड़े वृक्ष इस श्रेणी में आते हैं। इन सभी पर वन विभाग राखी बांधेगा। बताया कि गोरखनाथ मंदिर के अलावा ग्राम जंगल चंवरी के बापोखर में, सहजनवां रेज के सरैया स्थित पीपल के पेड़ पर, ग्राम रजवाडा में ग्राम प्रधान व रेंज के अधिकारियों ने विरासत पेड़ों को राखी बांधी।