राष्ट्रपति का गोरखपुर दौरा: राष्ट्रपति की फ्लीट में रहेंगी आठ एएलएस एंबुलेंस

गोरखपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। राष्ट्रपति की फ्लीट में आठ एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस तब तक रहेंगी, जब तक वह जिले में मौजूद रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग के पास वर्तमान में चार एएलएस एंबुलेंस हैं, जबकि चार दूसरे जिलों से मंगाई जा रही हैं। उन्‍होंने बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट, आयुष विश्वविद्यालय भटहट और श्री गुरु गोरक्षनाथ आयुर्विज्ञान संस्थान में स्वास्थ्य विभाग सेफ हाउस बनाएगा। यहां 150 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती रहेगी। राष्ट्रपति के पहुंचने के पहले 20 से ज्यादा 108 एंबुलेंस विभिन्न स्थानों पर खड़ी रहेंगी। आपात स्थिति में यह एंबुलेंस तत्काल पहुंचेंगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे में जिन स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, उनके लिए विशेष परिचय पत्र की भी व्यवस्था की जा रही है। सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जरूरत के मुताबिक और भी स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है। साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने के पहले विभाग दवाओं की भी व्यवस्था करने में जुट गया है। राष्ट्रपति भवन के निर्देश पर दवाओं से लेकर उनके ब्लड ग्रुप तक का इंतजाम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *