लखनऊ। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी ) और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी ) के लिए अभ्यर्थी काफी समय से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं मिलने से वे काफी परेशान हैं। गौरतलब है कि सीटीईटी का आयोजन साल में 2 बार किया जाता है और यूपीटीईटी का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इन दोनों पात्रता परीक्षाओं में हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं और अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार करते हैं। साथ ही अगर आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इसमें सफल होकर शिक्षक बनने के अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो आपको तुरंत इसकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे सीटीईटी- पेपर 2 टीचिंग चैंपियन बैच से जुड़ जाना चाहिए।विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीटीईटी के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगस्त माह के आखिर तक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। यूपीटीईटी के लिए भी उत्तरप्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। अभ्यर्थियों को इन पात्रता परीक्षाओं के नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी के लिए संबंधित बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।सीटीईटी तथा यूपीटीईटी दोनों परीक्षाओं में दो पेपर का आयोजन होता है। इनमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को पेपर 1 तो वहीं कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को इनका पेपर 2 देना होता है। सीटीईटी और यूपीटीईटी दोनों परीक्षाओं के दोनों पेपर्स में कुल 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। सीटीईटी तथा यूपीटीईटी के किसी भी पेपर में शामिल होने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कट ऑफ स्कोर के रूप में 60 प्रतिशत यानी 90 अंक लाना होता है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत यानी 82.5 अंक लाना होता है।