लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2020-21 में पार्ट टाइम पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया एक से पांच सितंबर के बीच चलेगी। बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह ने डेट व विभागवार कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार विवि के 28 विभागों के 25 विषयों में 92 सीटें फाइनल हुई हैं। विवि पहली बार नौकरी-पेशा लोगों के लिए पार्ट टाइम पीएचडी की सुविधा शुरू कर रहा है। रजिस्ट्रार द्वारा जारी सूचना के मुताबिक आवेदकों को एक हजार शब्दों का शोध लेख देना होगा। इसमें टॉपिक, रिसर्च मेथड, डिजाइन, डेटा कलेक्शन, प्लान, डेटा एनालिसिस मेथड आदि शामिल होना चाहिए। शोध लेख के लिए सुबह 10.30 बजे से कुल 90 मिनट का समय मिलेगा। अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे संबंधित विभाग में पहुंचना होगा। इंटरव्यू के समय ही सभी अभिलेखों का सत्यापन होगा। कुल 100 नंबर के आधार पर मेरिट तय होगी। इसमें 70 नंबर रिसर्च प्लान राइटअप, 10 नंबर काम के अनुभव, 10 नंबर एकेडमिक इंडेक्स व 10 नंबर इंटरव्यू के होंगे। इसके आधार पर डीआरसी कैटेगरी आधारित मेरिट तैयार करेगी, जिसके बाद प्रवेश लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्ट टाइम पीएचडी में प्रवेश लेने वाले शोधार्थियों को कोर्स वर्क में रोजाना उपस्थिति नहीं दर्ज करानी होगी। सिर्फ छह महीने में छह दिन की उपस्थिति अनिवार्य है, लेकिन कोर्स वर्क की परीक्षा पास करना जरूरी होगा।