वाराणसी। पर्यावरण संरक्षण के लिए सेना के जवान और गंगामित्रों ने सोमवार को साइकिल रैली निकाली। पर्यावरण बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत बीएचयू से अस्सी घाट तक निकाली गई रैली में आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। नमामि गंगा परियोजना के तहत महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र और गोरखा राइफल्स के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण बचाओ देश बचाओ रैली निकाली गई। रैली की शुरूआत गंगा शोध केंद्र बीएचयू से अस्सी घाट तक निकाली गई। गोरखा राइफल्स के प्रमुख एलएन जोशी ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। गंगामित्र प्रशिक्षण के संयोजक सी शेखर के संयोजन में 50 गंगामित्रों ने साइकिल रैली में भागीदारी की। गोरखा राइफल्स के सूबेदार महेंद्र यादव ने अपने गोरखा रेजीमेंट के साथ हिस्सा लिया। रैली अस्सी घाट पर पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हो गई। मुख्य अतिथि एलएन जोशी रहे। इस दौरान सी शेखर, धर्मेंद्र पटेल, घनश्याम, निधि तिवारी, पंकज सिंह, स्नेहा कश्यप, वैभव पांडेय, राधा यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सुबह ए बनारस व लायंस क्लब ने सहयोग किया।