वाराणसी। साढ़े छह माह के लंबे अंतराल के बाद वाराणसी के विद्यालयों में 6 से 8 तक की कक्षाएं 24 अगस्त से शुरू होंगी। थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों को दाखिला मिलेगा। कोरोना संक्रमण की वजह से अप्रैल से बंद चल रहे विद्यालय धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं। 16 अगस्त से पहले कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो गई हैं। शासन के निर्देश पर 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालयों में भी पढ़ाई शुरू होनी थी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद सोमवार को राजकीय शोक, सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ऐसे में 24 अगस्त से कक्षाएं चलेंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं कोरोना प्रोटोकॉल के साथ चलाए जाने के बारे में निर्देशित किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश संयोजक डॉ. विश्वनाथ दुबे ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन के बाद छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। विद्यालयों में मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए। डॉ. दुबे ने बताया कि फरवरी के बाद से कक्षाओं का संचालन बंद चल रहा था। लगभग साढ़े छह महीने बाद छठवीं से आठवीं तक के विद्यालय खुलेंगे।