वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध महाविद्यालयों को प्रवेश प्रक्रिया 25 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित तिथि के बाद छात्रों का विवरण विश्वविद्यालय पर अपलोड नहीं होगा। शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबद्ध पांचों जिलों के महाविद्यालयों के लिए यह निर्देश जारी किया है। कोरोना संक्रमण काल में सत्र को नियमित करने और नए सत्र को समय से आरंभ करने के लिए शासन स्तर से निर्देश जारी हो चुके हैं। वहीं, अभी तक काशी विद्यापीठ और संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है। विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा तो हो चुकी है, परिणाम जारी नहीं हुए हैं। वहीं, महाविद्यालयों में कहीं आवेदन प्रक्रिया चल रही है तो कहीं प्रवेश परीक्षा होने वाली है। ऐसे में शासन का निर्देश मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी संबद्ध महाविद्यालयों को 25 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लेने का निर्देश कुलपति प्रो. एके त्यागी ने जारी किया है। इसमें वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र के तीन सौ से अधिक महाविद्यालय शामिल हैं। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का डाटा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो सकेगा।