Kashi vishwanath temple : श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर के ऊपर उड़ रहे एक ड्रोन को एंटी-ड्रोन सिस्टम ने निष्क्रिय कर फूल मंडी के पास गिराया गया। ड्रोन को चौक थाने की पुलिस स्टेशन में दिया गया। पुलिस के अनुसार ड्रोन उड़ाने वाला घुघुरानी गली में रहने वाला एक युवक था।
इस मामले को लेकर डीसीपी सुरक्षा अनिल कुमार यादव ने बताया कि ड्रोन को इंस्पेक्टर को सौंप कर चौक थाने में जमा कराया गया है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्रोन का संचालन कौन कर रहा था। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी तरफ इंस्पेक्टर चौक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि ड्रोन उड़ाने वाले के बारे में पूरी तरह से तस्दीक कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें :- भारत में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर घबराया पाकिस्तान, जारी हुई प्रतिबंधों के लिए अपनाया यह पैंतरा