अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा, पहलगाम हिंसा के बाद UNSC का पाकिस्तान पर हमला   

UNSC: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की देश ही नहीं विदेशों में भी निंदा की जा रही है. अमेरिका, रूस के साथ ही दुनिया के तमाम देशों ने इस हमले की आलोचना करते हुए अतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की बात कही है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) ने भी इस हमले को लेकर निंदा प्रस्‍ताव जारी किया है.

UNSC के प्रस्‍ताव में कहा है कि सुरक्षा परिषद ने इस घृणित आतंकवादी कृत्य के अपराधियों, आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाने की आवश्यकता पर जोर दिया है. उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है. ऐसे में हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे तक लाने की जरूरत है.

दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने कहा कि ‘सुरक्षा परिषद के सदस्य 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की सबसे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई घायल हुए.’ इसके साथ ही उन्‍होंने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.

अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक काम करें सभी देश

सुरक्षा परिषद् ने जोर देकर कहा कि हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. परिषद् ने सभी देशों से यह अपील की कि वे इस मामले में सहयोग करें. प्रत्येक देश को अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के मुताबिक काम करना चाहिए. यूएनएससी के सभी सदस्‍य देशों ने पीड़ितों के परिवारों और भारत एवं नेपाल की सरकारों के प्रति गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की.  

इसे भी पढें:-भारत में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर घबराया पाकिस्तान, जारी हुई प्रतिबंधों के लिए अपनाया यह पैंतरा


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *