Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने सेवापुरी में 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने एक रैली को भी संबोधित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है.
हर नागरिक वही खरीदेंगे जो भारत में बना हो
पीएम मोदी ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब देश का हर नागरिक, हर दुकानदार और हर उपभोक्ता वही खरीदेंगे जो भारत में बना हो, जिसे भारतीय हाथों ने गढ़ा हो और जिसे बनाने में किसी भारतीय का पसीना बहा हो. उन्होंने कहा वैश्चिक अस्थिरता के दौर में भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में यह सिर्फ सरकार की नहीं, हर भारतवासी की जिम्मेदारी है.
देशवासियों के मन में जगाना होगा एक भाव
उन्होंने कहा कि हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे रोजगार इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि है, सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है लेकिन देश के नागरिक के रूप में भी हमारे कुछ दायित्व हैं. देश हित में हर पल, हर बार, हर जगह देशवासियों के मन में एक भाव जगाना होगा और वह है- ‘हम स्वदेशी का संकल्प लें’.
यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को कर देगी तबाह
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में बनी मिसाइलों का जिक्र करते हुए कहा, ” दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बन जाता है. मैं यूपी का सांसद हूं, इस नाते मुझे खुशी है कि ब्रह्मोस मिसाइल यूपी में भी बनेगी. ये मिसाइल लखनऊ में तैयार होंगी. अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइल आतंकियों को तबाह कर देंगी. आज यूपी विकास कर रहा है, तो इसके पीछे भाजपा सरकार की नीतियां हैं. यूपी में भाजपा सरकार ने अपराधियों में खौफ भर दिया. मैं यूपी सरकार को बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी के विकास का मंत्र है ‘जो जितना पिछड़ा उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता’.”
इसे भी पढ़ें:-अजमेर के तारागढ़ पहाड़ियों पर बने अवैध निर्माणों पर चल रहा बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात