Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी आठ नवंबर की सुबह बनारस से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ट्रेन के रैक रविवार देर शाम बनारस स्टेशन पहुंच गए. आठ कोच वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस से खजुराहो की 442 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में तय करेगी. 
बनारस रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली ये ट्रेन बृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर सात नवंबर की शाम को ही बनारस पहुंच जाएंगे. 
डीएम-कमिश्नर ने बनारस स्टेशन पर देखी व्यवस्था
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और एजीएम विनोद कुमार शुक्ला ने बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचकर नई वंदे भारत एक्सप्रेस के आठ अक्तूबर को होने वाले उद्घाटन समारोह की व्यवस्थाओं को देखा. यहां उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आशीष जैन से बातचीत कर रेलवे की ओर से की गई तैयारियों की जानकारी ली. इसके बाद आठ नंबर प्लेटफार्म का निरीक्षण भी किया. साथ ही स्टेशन निदेशक कार्यालय के बगल में बने विशिष्ट कक्ष को भी देखा. इसके बाद प्लेटफार्म नंबर आठ के बाहर आकर सर्कुलेटिंग एरिया और बाहर खड़ी होने वाली गाड़ियों सहित अन्य स्थानों को भी देखा. इस दौरान डीएम, पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था और यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न होने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
वाटरप्रूफ टेंट और कुर्सियां लगाने का आदेश
एनसीआर जोन के प्रयागराज मंडल के एक आंतरिक परिपत्र के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 8 नवंबर को वाराणसी से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को गणमान्य व्यक्तियों के लिए बैठने की उपयुक्त व्यवस्था, जलपान और पानी की व्यवस्था करने का कार्य सौंपा गया है, जबकि वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) को मंच, कुर्सियां, और वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था करने को कहा गया है.
वॉकी-टॉकी के साथ तैयार किए जाएंगे सुरक्षाबल
परिपत्र में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे कार्यक्रम के दौरान दवाओं और प्राथमिक चिकित्सा सामग्री के साथ एक चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करें. परिपत्र में कहा गया है, ‘सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए यात्रियों की आवाजाही वाले क्षेत्रों, प्लेटफॉर्म और ट्रेन में वॉकी-टॉकी के साथ आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) कर्मियों को तैनात किया जाएगा.’
इसे भी पढ़ें:-Bihar Assembly Election: आज थम जाएगा पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता करेंगे धुआंधार रैलियां